आवश्यकता
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की प्रदेश में वापसी के पश्चात प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन किया जा चुका है। पंजीकृत प्रवासी श्रमिको को उनके कौशल के अनुरूप यथासंभव स्थानीय उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 'रोजगार सेतु' योजना प्रारंभ की गयी है। ईस हेतु “रोजगार सेतु" पोर्टल पर उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि के पंजीयन सुविधा भी है| श्रमिकों को रोजगार व कौशल विकास के अवसर उपलब्ध करने के लिए उनकी शिक्षा, अनुभव, दक्षता, वेतन आदि की जानकारी उपलब्ध होना आवश्यक है। इस जानकारी के आधार पर श्रमिको को नियोजकों के साथ जोड़ने में आसानी होगी।
प्रक्रिया
'रोजगार सेतु’ योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड कार्यालयों द्वारा उनके क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों से संपर्क कर निर्धारित प्रारूप में स्किल मैपिंग फ़ॉर्म भरवा के प्राप्त करना है व उसकी एंट्री रोजगार सेतु पोर्टल पर करना है। स्किल मैपिंग फ़ॉर्म का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
लाभ
श्रमिकों के स्किल मैपिंग फ़ॉर्म के पंजीयन उपरांत सभी नियोजक अपनी प्रवासी श्रमिकों के स्किल मैपिंग डेटाबेस से आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र के कौशल के अनुसार श्रमिकों का चिंहांकन कर उन्हे रोजगार दे सकते हैं।
श्रमिकों को यथासंभव कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जा सकते है।