मध्यप्रदेश प्रवासी श्रमिक पोर्टल, श्रमिक सेवा मोबाइल एप्प

के माध्यम से प्रदेश के 7,30,311 प्रवासी श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों का चिंहांकन, सत्यापन उपरांत पंजीयन कर 7,30,311 प्रवासी श्रमिकों का एकीकृत डाटाबेस बनाया गया है। इस पोर्टल का उपयोग शासन के विभिन्न विभागों तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों के पुनर्वास एवं कल्याण के लिए किया जा रहा है प्रवासी श्रमिकों के डाटा का विश्लेषण कर जिला स्तर पर उनको नियोजित करने तथा यथासंभव पलायन को कम करने के प्रयास किए जा रहे है। प्रवासी श्रमिकों को यथा सभव उनके कौशल के आधार पर उनके ही क्षेत्र में रोजगार सेतु पोर्टल  के माध्यम से सभी नियोक्ताओं का पंजीयन कराया जा रहा है, नियोक्ताओं को अपने संस्थानो मे उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी दर्ज करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है,इस प्रकार रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से सभी प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल, अनुभव के आधार पर रोजगार उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला स्तर पर रोजगार मेले लगा कर नियोक्ता तथा श्रमिकों को एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनकी शेक्षणिक योग्यता कौशल, कार्य अनुभव आदि की जानकारी प्राप्त कर पोर्टल पर स्किल मेप्पिंग की जानकारी दर्ज की जा रही है। पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के स्किल मेप्पिंग डाटा के अनुसार उनके कौशल उन्नयन हेतु भी प्रयास किए जावेंगे। डाटाबेस का उपयोग कर अकुशल प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा योजना से जोड़ कर उनके ही गाँव मे रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रवासी श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों को मिला कर कुल 13,10,186 हितग्राहियों को भारत आत्मनिर्भर योजना/ NFSA के अंतर्गत निशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के बच्चो के शिक्षा के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। प्रवासी श्रमिकों को पात्रता होने पर 3,24,715 श्रमिकों को संबल योजना या 15,722 श्रमिकों को मध्य प्रदेश भवन संनिर्माण मण्डल की योजनाओ से भी जोड़ दिया गया है एवं कार्य प्रगति पर है।


0

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक

0

पुरुष प्रवासी श्रमिक

0

महिला प्रवासी श्रमिक


0

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक

0

पुरुष प्रवासी श्रमिक

0

महिला प्रवासी श्रमिक


0

असंगठित क्षेत्रों मे नियोजित

0

भवन एवं अन्‍य निर्माण कार्यों मे नियोजित

0

कारख़ाना/ उद्योग मे नियोजित





प्रवासी श्रमिकों का पात्रता अनुसार योजनाओं मे पंजीयन
3,24,715

संबल योजना मे पंजीकृत

0

भवन एवं अन्‍य सनिर्माण कर्मकार मण्डल मे पंजीकृत


आत्म निर्भर भारत (निशुल्क राशन) योजना/ NFSA के अंतर्गत लाभान्वित प्रवासी श्रमिक परिवारों के सदस्य
13,10,186






क्र दिनाँक विवरण
#1 13/12/2020 नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्मित "उन्नति पोर्टल " के प्रचार प्रसार हेतु कार्य योजना | >
#2 10/11/2020 प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों ( म.प्र. के मूल निवासी, जो प्रदेश के बाहर नियोजित रहे है तथा 1 मार्च 2020 या उसके उपरांत म.प्र. में लौटे है) में से पुन: राज्य से बाहर चले गए श्रमिकों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने बाबत |
#3 29/08/2020 रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने बाबत |
#4 27/08/2020 म.प्र. के मूल निवासी श्रमिक, जो 01 मार्च 2020 या उसके उपरांत मध्य प्रदेश लौटे है एवं 27 मई से 06 जून 2020 के मध्य चले अभियान में पंजीयन से छूट गाय है उन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन सुबिधा पुन: उपलब्ध कराने बाबत |
#5 11/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल सर्वे किए गए प्रवासी श्रमिकों के मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बनाने तथा मनरेगा अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराने तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने विषयक|
#6 09/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोजक / रोजगार प्रदायकर्ता द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी उपलोड किए जाने विषयक|
#7 09/06/2020 प्रवासी श्रमिकों हेतु रोजगार मेलों के आयोजनों हेतु दिशा निर्देश|
#8 06/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तकनीकी सेल का गठन करने वाबत
#9 05/06/2020 सर्वे किए गए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की मंशा से रोजगार सेतु पोर्टल विषयक
#10 03/06/2020 । मध्य प्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन उपरांत पात्र प्रवासी श्रमिकों के संबल अथवा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक सेवा पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही विषयक ।
#11 24/05/2020 मध्यप्रदेश के मूल निवासी श्रमिक, जो प्रदेश के बाहर कार्यरत (नियोजित) रहे हैं तथा 1 मार्च, 2020 या उसके उपरांत मध्यप्रदेश में लौटे है के सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन हेतु 27 मई से 3 जून, 2020 के मध्य अभियान के रूप में संबल पोर्टल (sambal.mp.gov.in) पर “प्रवासी श्रमिक प्रबंधन प्रणाली” के अंतर्गत पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने विषयक ।
#12 26/05/2020 कारखानों/उधोगों/ फैक्ट्रियों मे नियोजक राज्य में कार्य कर लौटे प्रवासी मजदूरों के सर्वे सत्यापन एवं पंजीयन का कार्य भी किए जाने विषयक ।
क्र दिनाँक विवरण
#1 May 28, 2020 प्रवासी श्रमिक प्रबंधन प्रणाली